पवनपुत्र हनुमान कहें या मारुति नंदन, संकटमोचन हनुमान हर किसी परिस्थिति में अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं। हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सभी भक्त हनुमान जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं और पूरे उल्लास के साथ उनका जन्मोत्सव मनाते हैं ।

वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से साधक को सभी काम में सफलता मिल सकती है।  यह उपाय हनुमान जन्मोत्सव के दिन करने से और भी लाभ प्राप्त हो सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं हनुमान  जी को प्रसन्न करने के उपाय। 

1- चोला चढ़ाए- चोला चढ़ाते रहने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता और अगर कोई संकट है तो वह मिट जाता है जो व्यक्ति चोला चढ़ाता रहता है उसके जीवन में भूत पिशाच शनि और ग्रह बाधा रूप और रोग कोर्ट कचहरी जय बंधन महाराणा सणमोचन उच्चाटन घटना दुर्घटना कर्ज तनाव या चिंता जैसे किसी भी प्रकार के परेशानी नहीं रहती|

2- हनुमान चालीसा का पाठ करें - पुरी भक्ति के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं जबकि बहुत से लोग जो अपनी कुंडली में शनि या शनि की स्थिति के कारण पीड़ित है उन्हें प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए अपने घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपके घर से हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है यह परिवार में विवादों को रोकता है और सुख और शांति बनाए रखने में मदद करता है अंजनी पुत्र श्री हनुमान जी पूजा में हनुमान चालीसा के पाठ को बहुत प्रमुख माना जाता है|

3- अखंड रामायण का पाठ करें- मान्यताओ के अनुसर जब भी भक्ति भाव से श्री रामचरित्र मानस का पाठ किया जाता है तो वाहा हनुमान जी अवश्य आते हैं इसी धारणा के चलते जब बी ये पाठ होता है हनुमान जी के लिए एक आसन लगाया जाता है। इस प्रकार आप जन्मोत्सव के दिन उनकी विशेष कृपा पा सकते हैं|

4- सुंदरकांड का पाठ करें - हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदर कांड का पाठ अवश्य ही करना चाहिए। संकट हरने वाले, मंगल कारक हनुमान की लीलाओं का जिसमें बखान किया गया है वो सुंदर कांड है। पूरी रामायण में सिर्फ यही एक अध्‍याय ऐसा है जिसमें श्री राम की नहीं बल्कि हनुमान की विजय, पराक्रम का बखान है।

आपके परिवार या आपको हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं|

ऐसे और रोचक कथाओं के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर आएं