हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 24 जनवरी 2024 को रात्रि 9 बजकर 24 मिनट से पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी और अगले दिन यानी 25 जनवरी 2024 को रात्रि 11 बजकर 23 मिनट तक रहेगी।

पौष का महीना सूर्य का महीना माना जाता है और पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा को प्रिय होती है | सूर्य या चंद्रमा का ये संयोग सिर्फ इस माह में देखने को मिलता है|

पौष पूर्णिमा पर स्नान, दान, जप, व्रत करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है| इस दिन भगवान विष्णु या माता पार्वती की उपासना का विशेष महत्व है|

इस दिन क्या करे-

सबसे पहले सुबह उठ कर विष्णु जी का ध्यान कर व्रत का संकल्प ले| इसके बाद मंदिर या घर को साफ करें और फिर स्नान करें| कोशिश करें कि आप पीतमबारी रंग के वस्त्र पहनें|
इसके बाद भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ उपासना करें|

इस दिन क्या ना करे-

विष्णु जी की पूजा में अक्षत शामिल न करें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि चली जाती है| इस दिन तामसिक भोजन, मास और मदिरा का सेवन न करें| पूर्णिमा के दिन गलती से भी तुलसी के पत्ते न अर्पित करे और ना ही सेवन करे।